10 जनवरी 2023, चिक्कमगलुरु
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज कर्नाटक के केवीके चिक्कमगलुरु के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा ओडीओपी पर जनता के बीच जागरूकता लाने के लिए जिले के मसाला आधारित उत्पादों के महत्व पर जोर देते हुए एक डाक टिकट एवं कवर जारी किया गया। डाक टिकट डॉ. वी. वेंकट सुब्रमण्यम, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, बेंगलुरु द्वारा प्राप्त किया गया।


सुश्री करंदलाजे ने अपने उद्घाटन संबोधन में जिले में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मसाला आधारित उत्पादों के मूल्य संवर्धन और विपणन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जिले में प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग कार्यक्रमों के समर्थन में भाकृअनुप-अटारी, बेंगलुरु के प्रयासों की सराहना की और कृषि विज्ञान द्वारा कार्यान्वित तकनीकी हस्तक्षेपों के लाभों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के कृषि, पशुपालन, बागवानी और मत्स्य पालन विभाग की भागीदारी का भी आह्वान किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा जिले में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएमएफएमई, एनआईसीआरए और डीएएमयू कार्यक्रमों जैसी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से कृषि-बुनियादी ढांचे के विकास के लिए फंड प्राप्त करने तथा अन्य लाभों के उपयोग करने का भी आह्वान किया।
सुश्री करंदलाजे ने प्राकृतिक खेती परियोजना के तहत किसानों को महत्वपूर्ण सामग्री वितरित की और प्रकाशन भी जारी किए।
डॉ. आर.सी. जगदीश, कुलपति, केएसएनयूएएचएस, शिवमोग्गा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram