23 दिसंबर, 2022, नागपुर
श्री एकनाथ डावले, आईएएस, सचिव (कृषि), महाराष्ट्र सरकार ने आज भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई), नागपुर का दौरा किया। उन्होंने संस्थान के विभिन्न प्रयोगात्मक ब्लॉकों का भ्रमण किया। श्री डावले को विभिन्न विदेशी सिट्रस किस्मों, नर्सरी कार्य गतिविधि, और बेहतर गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री के उत्पादन, कटाई के बाद के प्रसंस्करण गतिविधि आदि के लिए अपनाई जा रही विस्तृत प्रक्रियाओं का प्रदर्शन दिखाया गया।


श्री डावले ने देश के सिट्रस उद्योग के समग्र विकास के लिए इस संस्थान द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की अत्यधिक सराहना की।
डॉ. दिलीप घोष, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीआरआई ने संस्थान की हालिया उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
(स्रोत: भाकृअनुप-सेन्ट्रल सिट्रस रिसर्च इंस्टीट्यूट, नागपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram