28 दिसंबर, 2022, कौशल्यागंगा
भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठा जल जीव पालन अनुसंधान संस्थान (सीफा), कौसल्यागंगा और मत्स्य पालन तथा मछुआरा कल्याण विभाग, तमिलनाडु सरकार ने "प्रजनन, बीज उत्पादन और कल्चर ऑफ स्ट्राइप्ड म्यूरल इन तमिलनाडु" परियोजना, जो विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है, के तहत म्यूरल प्रजनन और संस्कृति पर तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

डॉ. पी.के. साहू, निदेशक, भाकृअनुप-सीफा, और श्री अरुमुगम, मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक, मत्स्य एवं मछुआरा कल्याण विभाग, सरकार तमिलनाडु सरकार ने संबंधित संगठनों की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. साहू ने इस बात पर जोर दिया कि म्यूरल प्रजनन, बीज उत्पादन और संस्कृति पर समझौता ज्ञापन से राज्य को इस कीमत वाली मछली का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी और किसानों को अपनी आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने राज्य के किसान समुदाय को लाभान्वित करने के लिए भाकृअनुप-सीफा की आशाजनक तकनीकों के व्यापक प्रसार के लिए डीओएफ (DoF), तमिलनाडु सरकार के साथ सहयोग पर जोर दिया।
श्री अरुमुगम ने कहा कि राज्य में म्यूरल की बहुत अधिक मांग है और यह समझौता ज्ञापन बीज उत्पादन के लिए एक मॉडल म्यूरल हैचरी की स्थापना में मदद करेगा और भाकृअनुप-सीफा के तकनीकी सहयोग से राज्य में म्यूरल संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में भी मदद करेगा।
डॉ. बी.आर. पिल्लई, विभागाध्यक्ष, जलीय कृषि उत्पादन और पर्यावरण प्रभाग, भाकृअनुप-सीफा ने जोर देकर कहा कि डीओएफ, तमिलनाडु सरकार के साथ सहयोग राज्य में म्यूरल की खेती के प्रसार में मदद करेगा।
डॉ. राजेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक और परियोजना के प्रधान अन्वेषक ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय मीठा जल जीव पालन अनुसंधान संस्थान (सीफा), कौसल्यागंगा)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram