2 जनवरी, 2023, नई दिल्ली
कृषि शिक्षा को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के कृषि शिक्षा विभाग ने 'एग्री राइज-एग्रीकल्चरल एजुकेशन डाइजेस्ट' पत्रिका प्रकाशित कर एक नई पहल की शुरुआत की है। यह त्रैमासिक पत्रिका, शिक्षा-केन्द्रित लेख, कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफाइल, कृषि विश्वविद्यालयों के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी), छात्रों के सफलता की कहानियां, तथा कृषि शिक्षा से संबंधित आयोजनों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी शामिल करेगा।


पहला अंक, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), श्री संजय गर्ग, अतिरिक्त सचिव (डेयर) एवं सचिव (भाकृअनुप); सुश्री अलका नांगिया अरोड़ा, अतिरिक्त सचिव (डेयर) और वित्तीय सलाहकार (भाकृअनुप); डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) ने भाकृअनुप-आईएआरआई मैदान में भाकृअनुप के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में विमोचन किया गया।
इस पत्रिका के प्रत्येक अंक का एक व्यापक विषय होगा। यह उद्घाटन अंक, कृषि शिक्षा के संबंध में 'नई शिक्षा नीति - 2020' पर केन्द्रित था। इसमें कृषि शिक्षा के इतिहास से लेकर भारत में कृषि शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने तक के लेख शामिल हैं। देश के पहले कृषि विश्वविद्यालय का प्रोफाइल, अर्थात, गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूए और टी), पंतनगर, और पहला डीम्ड विश्वविद्यालय, यानी, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) को प्रस्तुत किया गया। इसमें, शिक्षा-केन्द्रित लेखों के अलावा, छात्र उद्यमियों की कुछ सफलता की कहानियों के साथ-साथ ईएलपी का विवरण भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पत्रिका छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों के लिए बहुत उपयोगी, सूचनात्मक और लाभदायक सिद्ध होगी।
यह पत्रिका भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय (डीकेएमए), भाकृअनुप, पूसा, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की जाएगी तथा इसमें लेख संपादक के लिए, इस ईमेल (agririse@icar.gov.in
) आईडी पर लेख प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई है।
(स्रोत: कृषि शिक्षा प्रभाग, भाकृअनुप)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram