19 अप्रैल, 2023, नागपुर
भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई), नागपुर, महाराष्ट्र ने मैसर्स जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड, जलगाँव, महाराष्ट्र के साथ सिट्रस के शूट टिप ग्राफ्टिंग (एसटीजी) पर प्रौद्योगिकी स्थानांतरित करने और माइक्रोग्राफ के भूमि हस्तांतरण के लिए प्रयोगशाला के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. दिलीप घोष, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीआरआई, नागपुर तथा डॉ. अनिल ढाके, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एग्री आर एंड डी), जेआईएसएल ने अपने संबंधित संगठनों की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. घोष ने कहा कि भाकृअनुपर-सीसीआरआई तथा जेआईएसएल के बीच साझेदारी से देश के सिट्रस उत्पादकों को लाभ होगा।
भाकृअनुप-सीसीआरआई ने सिट्रस की वायरस मुक्त गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री के उत्पादन के लिए एसटीजी तकनीक का मानकीकरण किया है तथा भारी मांग को देखते हुए सीसीआरआई भी पीपीपी मोड के माध्यम से उसी तकनीक को बढ़ावा दे रहा है।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान, नागपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram