19 नवम्बर, 2016, उमियम, मेघालय
भाकृअनुप – केवीके, री-भोई, उमियम, मेघालय द्वारा एक दिवसीय किसान – वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से उमलिंग ब्लॉक के उमक्नोन गांव में दलहनी फसलों को बढ़ावा देना था। इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलहनी फसल पर विशेष जोर के साथ कृषि और संबंधित क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं पर किसानों के अनुभवों तथा विचारों का आदान-प्रदान करना था। उमकोन तथा सोहटाड गांवों की 32 महिला किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
किसानों ने मटर, मसूर, प्याज, फ्रेंच बीन, जरबेरा, अंथुरियम, धनिया, कोल फसलों, बीमारी तथा पालतू पशुओं के प्रबंधन, वर्मीकम्पोस्ट, मृदा परीक्षण आदि विषयों पर वैज्ञानिक के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर महिला किसानों को विकास किस्म के 80 कि.ग्रा. मटर के बीज तथा एचयूएल 57 किस्म की मसूर की बीज महिला कृषकों को वितरित किए गए।
फसल सघनता में वृद्धि के साथ कृषक समुदाय की आय बढ़ोतरी तथा अधिक उत्पादकता के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और कृषि विधि प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप – केवीके, री-भोई, उमियम, मेघालय)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram