21 अगस्त, 2020, तापी
कृषि विज्ञान केंद्र, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय (एनएयू), तापी, गुजरात ने राष्ट्र सेविका समिति, व्यारा और नवसारी, गुजरात के सहयोग से आज 'किचन गार्डन और टेरेस गार्डन' पर राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया।
श्री प्रभुभाई वसावा, संसद सदस्य, बारडोली ने अपने संबोधन में कोविड-19 स्थिति के दौरान घरेलू स्तर पर औषधीय पौधों के साथ किचन गार्डन/टेरेस गार्डन के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. के. ए. पटेल, विस्तार शिक्षा निदेशक, एनएयू, नवसारी, गुजरात ने मानव स्वास्थ्य पर किचन गार्डन के लाभों को रेखांकित किया।
इससे पहले अपने स्वागत संबोधन में डॉ. सी. डी. पांड्या, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख, केवीके, तापी, गुजरात ने वर्तमान कोविड-19 स्थिति में किचेन और टेरेस बागवानी के बारे में राज्य स्तरीय वेबिनार के फायदों को रेखांकित किया।
डॉ. सी. के. टिम्बाडिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख, केवीके, एनएयू, नवसारी, गुजरात ने तकनीकी सत्र के दौरान जैविक उद्यान के महत्त्व से अवगत कराते हुए वर्मीकम्पोस्ट, कैस्टर केक, नीम तेल, बकरी खाद, पंचगाव्य और गोमूत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
श्रीमती कल्याणीबेन डी. पांड्या, सामाजिक कार्यकर्ता, आरएसएस, तापी, गुजरात ने महिला प्रतिभागियों को अपने घरों में रासायन मुक्त और ताजी सब्जियों के उपयोग की दिशा में प्रेरित करने के लिए किचन और टेरेस गार्डन पर जोर दिया।
कार्यक्रम में कुल 45 शहरी व ग्रामीण महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केंद्र, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, तापी, गुजरात)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram