भाकृअनुप-अटारी, जोधपुर में आर्या परियोजना की 5वीं क्षेत्रीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

भाकृअनुप-अटारी, जोधपुर में आर्या परियोजना की 5वीं क्षेत्रीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

30 दिसंबर, 2020, जोधपुर

भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर, राजस्थान ने आज 10 केवीके (राजस्थान से 7 और हरियाणा से 3) के लिए कृषि में युवाओं को आकर्षित करने व बनाए रखने (आर्या) हेतु 5वीं क्षेत्रीय समिति की बैठक का आयोजन किया।

ARYA7.png ARYA8.png

डॉ. रणधीर सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक, (कृषि विस्तार), भाकृअनुप ने बतौर मुख्य अतिथि आर्या लागू करने वाले केवीके से केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अभिसरण मोड में काम करने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने भाकृअनुप-अटारी स्तरीय कुशल निगरानी और मूल्यांकन तंत्र पर जोर दिया।

डॉ. एस. के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, जोधपुर, राजस्थान ने राजस्थान और हरियाणा राज्यों में आर्या की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने व्यावसायिक आधार पर उद्यमी इकाइयों को बढ़ाने के लिए जोर दिया। डॉ. सिंह ने प्रशिक्षण के अगले चरण में कौशल प्रशिक्षण के आयोजन की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षेत्र स्तर पर युवाओं के कौशल अंतराल की पहचान करने पर जोर दिया।

डॉ. ओ. पी. यादव, निदेशक, भाकृअनुप-काजरी, जोधपुर, राजस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में युवाओं के प्रवास को कम करने के लिए आर्या परियोजना को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक माना। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों से विभिन्न नवाचारों, बड़े पैमाने पर सफलता की कहानियों और उनके प्रभावों का दस्तावेजीकरण करने का आग्रह किया।

बैठक में राजस्थान और हरियाणा के केवीके के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोन - II, जोधपुर, राजस्थान)

×