20 अक्टूबर, 2016, बीकानेर
श्री प्रभु लाल सैनी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान द्वारा 20 अक्टूबर, 2016 को भाकृअनुप - ऊंट अनुसंधान निदेशालय, बीकानेर का दौरा किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने ऊंट संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ऊंट पालकों को बढ़ावा देने के लिए ऊंट के बच्चे को एक वर्ष तक पालने के एवज में 10,000 रु. प्रदान करती है। इसके साथ ही उन्होंने पशु आहार योजना के तहत क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न आहार व चारे के इस्तेमाल से ब्लॉक्स तथा टिकिया के रूप में एक संपूर्ण पशु आहार तैयार करने की प्रशंसा की।
डॉ. एन.वी. पाटिल, निदेशक ने एनआरसीसी की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए यह सूचना दी कि केन्द्र ऊंट के दूध की उपयोगिता को बढ़ावा देने में सफल रहा है जिससे ऊंट पालक ऊंट को दुधारू पशु के रूप भी पाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऊंटों की घटती जनसंख्या को देखते हुए राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग को विशेष प्रजनन नीति अपनाने की आवश्यकता है।
(स्रोतः भाकृअनुप – राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram