भाकृअप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, मालपुरा द्वारा डूँगरपुर जिले के ग्राम पंचायत सवगढ,पंचायत समिति दोवड़ा में आज किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी एवम् प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जनजाति उपयोजना (टीएसपी सेल) के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि, श्री गोपीचन्द मीणा, विधायक. आसपुर ने सभी किसान भाईयों से आग्रह किया कि संस्थान के उन्नत तकनीक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और संस्थान की तकनीक का अन्य लोगों के मध्य प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना खेती एवं पशुपालन के बिना पूरी नहीं हो सकती ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा किया गया। डॉ. तोमर ने भेड़-बकरी पालक चयनित जनजाति किसान संस्थान द्वारा प्राप्त उन्नत नस्लों के पशुओं का टीएसपी क्षेत्र के अन्य किसानों के बीच इसके वितरण एवं प्रसारण में संस्थान का सहयोग करने का आग्रह किया। डॉ. तोमर ने इस संगोष्ठी में मौजूद सभी किसान भाईयों से आग्रह किया कि पशुपालन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पशु को बिना चारागाह में भेजे ही घर पर उचित मात्रा में दाना, चारा आदि का प्रबंधन कर बाजार आधारित जरुरत के हिसाब से अ़च्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जनजाति किसान भाई बहन संगठित होकर सहकारी संस्थाओं का निर्माण करके पशु उत्पादों को सीधे अपने फार्म से उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं ताकि खेती एवं पशुपालन व्यवसाय में बिचौलियों की भूमिका को नियंत्रित किया जा सके साथ ही अच्छा मुनाफा कमाया जा सके।

श्रीमती आशा देवी अहारी, सरपंच ग्राम पंचायत सवगढ़; डॉ़. गणेश सोनावणे नोडल अधिकारी टीएसपी अविकानगर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में, डॉ़. गणेश सोनावणे, नोडल अधिकारी, टीएसपी ने भी संस्थान द्वारा चलाई जा रही टीएसपी योजना के योगदान भूमिका को रेखांकित किया। प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, डुँगरपुर ने भी कृषि एवं पशुपालन आधारित व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं केवीके द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से संवाद किया ।
कार्यक्रमों में उपस्थित अतिथियों द्वारा अनुसूचित जनजाति उपयोजना में चयनित लाभार्थियों को पशु नस्ल सुधार हेतु 60 उन्नत नस्ल के मालपुरा/अविशान तथा 20 मालपुरा नस्ल की भेड़ो का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में, 60 आर्थिक रुप से कमजोर आदिवासी परिवारों को 20 लोहे की टिनसेड़ मय गेट, टीएसपी योजना के तहत, उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में, डूँगरपुर जिले के ब्लाक दोवडा (रघुनाथपुरा, शवगढ, रतनपुरा, सडली, हथाई, ढोलवर, भरतपुर, कहारी, आदि पंचायतों के गांव), डूँगरपुर ब्लाक (भाटपुर, माथूगमडा, मनपुर, आदि), झोतरी ब्लाक (पाडली, झोतरी आदि),चिखली ब्लाक (पोपटली व बोढामली आदि),सीमलवाडा ब्लाक एवं आसपुर ब्लाक के अनेकों गांवो के चयनित आदिवासी किसान इससे लाभान्वित हुए।








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram