डॉ. हिमांशु पाठक नए सचिव - डेयर एवं महानिदेशक - भाकृअनुप

डॉ. हिमांशु पाठक नए सचिव - डेयर एवं महानिदेशक - भाकृअनुप

1 अगस्त, 2022, नई दिल्ली

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के नए प्रमुख, डॉ. हिमांशु पाठक को कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) का नया सचिव एवं महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

img

डॉ. पाठक आज डॉ. त्रिलोचन महापात्र से सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भाकृअनुप का पदभार ग्रहण किया।

डॉ. हिमांशु पाठक भाकृअनुप-राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, बारामती, भारत में निदेशक के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, वे कटक में भाकृअनुप-एनआरआरआई के निदेशक थे। वह अजैविक दबाव, जलवायु परिवर्तन, मृदा विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वैश्विक ख्याति के वैज्ञानिक हैं।

×