भाकृअनुप-केन्द्रीय जूट और संबद्ध फाइबर अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर ने 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान "विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत" विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2022 मनाया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान, डॉ. गौरंगा कार, निदेशक, भाकृअनुप-क्रिजफ ने संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और कर्मचारियों से संगठन में साथ ही सार्वजनिक जीवन में भी ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त, अनुशासित, समयनिष्ठ, समर्पित और कुशल बनने की अपील की।
सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दौरान सतर्कता से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 'एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत' विषय पर भाषण प्रतियोगिता, सभी स्टाफ सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विषय से संबंधित ड्राइंग प्रतियोगिता, इस विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से सतर्कता की समझ और अंतर्दृष्टि तथा संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों में सही भावना से जागरूकता फैलाई गई।
समापन टिप्पणी में, डॉ. कर ने दोहराया कि सतर्कता गतिविधि का उद्देश्य न केवल भ्रष्टाचार को कम करना है बल्कि संगठन में प्रबंधकीय दक्षता और प्रभावशीलता के स्तर को बढ़ाना भी है।








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram