10 सितम्बर, 2022, मेरठ
डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज भाकृअनुप-केन्द्रीय मवेशी अनुसन्धान संस्थान, मेरठ का दौरा किया।

उनके साथ, डॉ. ए.के. सिंह, उप महानिदेशक (कृषि विस्तार); डॉ. डी. आर. सिंह, कुलपति, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ; डॉ. देवेंद्र कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला; डॉ. मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक, भाकृअनुप-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय स्टेशन, मोदीपुरम और डॉ. पीयूष पुनिया, प्रधान वैज्ञानिक, भाकृअनुप-भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम, थे।

संस्थान के अपने पहले दौरे में, डॉ. पाठक ने संग्रहालय और अत्याधुनिक वीर्य क्रायोप्रिजर्वेशन प्रयोगशाला का दौरा किया और वहां किए जा रहे अनुसंधान और वीर्य क्रायोप्रिजर्वेशन कार्य की सराहना की।
महानिदेशक ने संस्थान में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उत्पादित उच्च नस्ल साहीवाल बछड़े को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
डॉ. पाठक ने संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक और सहायक स्टाफ को संबोधित किया।
उन्होंने आग्रह किया कि मेरठ में स्थित सभी तीन संस्थानों जैसे - भाकृअनुप-सीपीआरएस, भाकृअनुप-आईआईएफएसआर और भाकृअनुप-सीआईआरसी मिलकर किसानों के लाभ के लिए काम करेंगे।
सबसे पहले, डॉ. अभिजीत मित्रा, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईआरसी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और संस्थान की हालिया उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मवेशी अनुसन्धान संस्थान, मेरठ)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram