22 सितम्बर, 2022, पोर्ट ब्लेयर
भाकृअनुप-केन्द्रीय द्वीप कृषि अनुसंधान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर ने आज यहां द्वीप-गौ मां हम्पसोर रक्षक (मवेशी में हम्पसोर के नियंत्रण के लिए उपचार प्रोटोकॉल) के लिए एक प्रोटोकॉल लाइसेंस के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

डॉ. ई.बी. चाकुरकर, निदेशक, भाकृअनुप-सियारी और श्री साईनाथ शेनॉय, महलासा एग्रो प्रोडक्ट्स, दक्षिण अंडमान ने संबंधित संस्थानों की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
पशुधन में हम्पसोर के उपचार के लिए आगामी रणनीतियों के अनुरूप, डॉ. पी. पेरुमल और डॉ. ए.के. डे सहित भाकृअनुप-सीआईएआरआई के वैज्ञानिकों की टीमों ने मवेशियों और भैंसों में हम्पसोर के इलाज के लिए प्रोटोकॉल विकसित किया है।
यह 95.37% की सफलता दर के साथ आवेदन के 30 दिनों के भीतर हम्पसोर का इलाज करने के लिए सिद्ध हुआ है। इसके अलावा, ठीक हुए पशुओं के दुग्ध उत्पादन में भी 85.07% तक सुधार हुआ है।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय द्वीपीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पोर्ट ब्लेयर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram