डॉ. सुरेश कुमार चौधरी, उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन), भाकृअनुप, नई दिल्ली ने 21-22 अक्टूबर, 2021 को भाकृअनुप-महात्मा गांधी एकीकृत कृषि अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप-एमजीआईएफआरआई), पिपराकोठी, मोतिहारी, बिहार का दौरा किया। उप महानिदेशक के साथ डॉ. पी.सी. शर्मा, निदेशक, सीएसएसआरआई, करनाल; डॉ. बीपी भट्ट, पूर्व निदेशक, भाकृअनुप-आरसीईआर, पटना और निदेशक (ए), भाकृअनुप-आरसीईआर, पटना भी उपस्थित थे।

उप महानिदेशक ने संस्थान के अनुसंधान फार्म और इसके विभिन्न अनुभागों का दौरा किया। भूमि को आकार देने का प्रयोग, बकरी पालन इकाई, तालाब आधारित खेती, कुक्कुट इकाई; संस्थान के मवेशी शेड और पशु चारा भंडार का उद्घाटन किया; प्राकृतिक खेती का क्षेत्र परीक्षण स्थल और चावल-मछली-बतख प्रयोग स्थल का उदघाटन किया। उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों के साथ सभागार, किसान छात्रावास-सह-अतिथि गृह, मुख्य कार्यालय-सह-प्रयोगशाला भवन, प्रयोगशालाओं आदि का दौरा किया। उप महानिदेशक और गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान के वैज्ञानिकों और संविदा कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

बातचीत बैठक के दौरान, बाढ़ और बाढ़ प्रवण क्षेत्र की अनूठी पारिस्थितिक स्थितियों पर जोर दिया गया, जिसके लिए एकीकृत खेती किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण होने वाला है। उन्होंने एकीकृत खेती के विभिन्न घटकों के गहन वैज्ञानिक विश्लेषण का आग्रह किया। उप महानिदेशक ने संसाधन संचालन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति विश्लेषण, बाढ़ के कारण स्थिरता, किसानों के खेतों में मौजूद फसल और किसानों के क्षेत्र में एकीकृत कृषि मॉडल के विकास पर जोर दिया। गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान के अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए प्रभावी सुझाव भी दिए।
इससे पूर्व अपने स्वागत संबोधन में डॉ. के.जी. मंडल, निदेशक, भाकृअनुप-एमजीआईएफआरआई, बिहार ने उप महानिदेशक और गणमान्य व्यक्तियों को संस्थान के बुनियादी ढांचे के विकास की प्रगति, अनुसंधान और क्षमता निर्माण में प्रमुख कार्य क्षेत्रों, की जा रही अनुसंधान गतिविधियों, भविष्य की योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराया।








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram