भाकृअनुप-सीआईएई, भोपाल और सीएनएच (इंडिया) प्राइवेट लि. (न्यू हॉलैंड) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर 13 अक्टूबर, 2022 को भाकृअनुप, कृषि अनुसंधान भवन, नई दिल्ली में डॉ. एस.एन. झा, उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग), डॉ. सी.आर. मेहता, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएई और श्री राजेंद्र चौधरी, निदेशक, सीएनएच (भारत) की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए और इसका आदान-प्रदान किया गया, इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कृषि मशीनीकरण के क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी और उद्योग के लिए तैयार मानव संसाधन का विकास करना था।

समझौता ज्ञापन के अनुसार, भाकृअनुप-सीआईएई प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थान और एवी सुविधाएं प्रदान करेगा। सीएनएच (इंडिया) प्रशिक्षण केन्द्र के विकास, सुविधा निर्माण, प्रशिक्षण उपकरण, और उद्योग परिपाटी के अनुसार सुविधा के रखरखाव में निवेश करेगा। इस अकादमी-उद्योग सहयोग से औद्योगिक और शैक्षणिक प्रशिक्षुओं को कौशल उन्नयन के लिए नई सुविधाओं तक पहुंचने और ट्रैक्टर उद्योगों में नए विकास को जानने में लाभ होगा। यह भविष्य में अकादमिक-उद्योग अनुसंधान सहयोग में कई संभावनाओं की खोज के लिए एक नया विस्टा भी खोलेगा। साथ ही इससे कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में उच्च स्तर के कौशल के साथ उद्योग के लिए तैयार मानव संसाधन का विकास होगा।








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram