13 दिसंबर, 2022, नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र (सीआईपी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की कार्य योजना को 2022-2027 के अगले 5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है।


डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) तथा डॉ. ऑस्कर ऑर्टिज़, महानिदेशक, सीआईपी ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में कार्य योजना पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. ए.के. सिंह, उप महानिदेशक (बागवानी विज्ञान) और नई दिल्ली में सीआईपी के एशिया क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. समरेंदु मोहंती सहित दोनों पक्षों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
दोनों पक्षों ने भाकृअनुप और सीआईपी के बीच साझेदारी की सराहना की और आलू, शकरकंद में जर्मप्लाज्म एक्सचेंज और भाकृअनुप के वैज्ञानिकों के संरक्षण और क्षमता विकास सहित अनुसंधान और विकास के लिए साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
(स्रोत: अंतर्राष्ट्रीय संबंध प्रभाग, भाकृअनुप, नई दिल्ली)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram