4 जनवरी, 2023, नई दिल्ली
भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित 'एचटी ट्रेट डोनर राइस जीनोटाइप टेक्नोलॉजी' को आज यहां एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड (एजीआईएन) द्वारा संचालित मैसर्स नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया गया।

डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-आईएआरआई ने इथाइल मीथेन सल्फोनेट प्रेरित शाकनाशी सहिष्णु, चावल म्यूटेंट का उपयोग करते हुए इमाजेथापायर 10% एसएल (100 ग्राम एआई) के प्रति सहिष्णुता वाले, गैर-जीएम शाकनाशी सहिष्णु चावल जीनोटाइप के विकास के बारे में जानकारी दी।
यह तकनीक खरपतवारों के कारण होने वाली आर्थिक/उपज हानि को कम करके किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी और चावल में संगत शाकनाशी स्पेक्ट्रम को भी व्यापक बनाएगी।
डॉ. प्रवीण मलिक, सीईओ, एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड, डॉ. विश्वनाथन चिन्नसामी, जेडी (आर), भाकृअनुप-आईएआरआई, और वाणिज्यिक फर्मों के प्रतिनिधि, भाकृअनुप तथा एजीआईएन के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
(स्रोत: एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram