10 जनवरी 2023, उमियम
एनईएच क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, मेघालय ने आज यहां भाकृअनुप नई दिल्ली के दिशानिर्देशों के अनुसार शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम), मेघालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
कृषक समुदाय, छात्रों और युवाओं के हित के लिए तथा एक-दूसरे की क्षमताओं के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों (भाकृअनुप तथा यूएसटीएम) के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। यह उत्तर पूर्व क्षेत्र के समग्र विकास में भी मदद करेगा।

एनईएच क्षेत्र के लिए भाकृअनुप रिसर्च कॉम्प्लेक्स, कृषि और संबद्ध विज्ञानों में अपने उत्कृष्ट शोध के लिए जाना जाता है, जबकि यूएसटीएम अपने विशाल छात्र आधार के लिए जाना जाता है, जिसके लिए अत्याधुनिक विज्ञान के उभरते क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कृषि उद्यमियों के माध्यम से आत्मनिर्भरता के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इसलिए, पूर्वोत्तर क्षेत्र के इन दो प्रमुख संस्थानों के बीच औपचारिक समझौते से, निश्चित रूप से, आने वाले दिनों में इस क्षेत्र तथा देश को भी लाभ मिलेगा।
(स्रोत: एनईएच क्षेत्र, मेघालय के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram