11 जनवरी, 2023, जोधपुर
भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), जोन- II, जोधपुर ने राजस्थान के केवीके के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक कार्य योजना कार्यशाला (10-11 जनवरी, 2023) का आयोजन किया, जिसका आज यहां इसका उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि, डॉ. अरुण कुमार, कुलपति, एसकेआरएयू, बीकानेर ने कृषक समुदाय के लिए, समग्र रूप से, आवश्यकता-आधारित, सस्ती तथा स्थिति-विशिष्ट तकनीकों को तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों के लाभ के लिए एसकेआरएयू, बीकानेर द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकी पैकेजों की भी जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि, डॉ. बी.आर. चौधरी, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने 2023 की कार्ययोजना में शामिल की जाने वाली विभिन्न प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी, ताकि किसान मौजूदा कृषि स्थितियों को आसानी से स्वीकार करें और इसे अपना सकें। उन्होंने "अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष - 2023" के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की भी जानकारी दी।
डॉ. एस.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, जोन-II, जोधपुर ने कृषक समुदाय के लाभ के लिए राष्ट्रीय कृषि, किसान कृषि ड्रोन, सटीक खेती, किसान उत्पादक संगठनों आदि सहित भारत सरकार की विभिन्न पहल एवं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान के विभिन्न कृषि-पारिस्थितिक क्षेत्रों के लिए लागू किये गये, फसलों, सब्जियों, फलों, पशुधन आदि से संबंधित विभिन्न तकनीकी पैकेजों पर भी प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि, श्री पुष्कर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, बीएसएनएल, जोधपुर ने 11 जनवरी, 2023 को समापन सत्र में कहा कि व्यवस्थित तरीके से उत्पादकता में सुधार के लिए कृषि क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका और इसके उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है।
इस अवसर पर केवीके द्वारा विकसित साहित्य का विमोचन किया गया। इस कार्यशाला में पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित छह कृषि विश्वविद्यालयों के विस्तार शिक्षा निदेशकों ने भाग लिया।
राजस्थान के केवीके के प्रमुखों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और वर्ष 2023 के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोन-II, जोधपुर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram