12 जनवरी, 2023, हैदराबाद
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के सहयोग से हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट (एचईटी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि युवा शिखर सम्मेलन का आज यहां उद्घाटन किया गया। यह शिखर सम्मेलन 12 से 14 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है।
यह शिखर सम्मेलन, जो राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ आयोजित किया जा रहा है, इसका मूल उद्देश्य यह है कि स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि युवा ध्यान साधना को अपने हृदय में संजोकर कृषि अध्ययन को ज्ञान हस्तांतरण और तकनीकी ज्ञान द्वारा खुद को समृद्ध करे तथा कृषि प्रगति को आगे बढ़ाए।

शिखर सम्मेलन का उद्घाटन, डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा), और श्री कमलेश पटेल 'दाजी', विश्व भर में ‘हार्टफुलनेस ध्यान’ के मार्ग दर्शक, द्वारा किए गए।

डॉ. अग्रवाल ने कहा, अगस्त 2022 में, एचईटी और भाकृअनुप ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और तब से 50 विश्वविद्यालयों के 10000 छात्र लाभान्वित हुए हैं तथा विश्वविद्यालयों ने अपने मॉड्यूल भी शामिल किए हैं। उन्होंने कहा कि इन स्नातकों से लगभग 300 उद्यमी बने हैं। डॉ. अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालयों में ऊष्मायन केन्द्र और 900 अनुभवात्मक शिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें हर छात्र के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
श्री कमलेश पटेल ने कहा, “कृषि अध्यात्म के साथ-साथ चलती है, केवल एक किसान ही प्रकृति के प्रति पूर्ण समर्पण कर सकता है। एक रात खेत में सो जाओ और अपने खेत में ध्यान करो और देखो क्या होता है? जब आप इसे प्रार्थनापूर्वक बनाम एक मजदूर की तरह करते हैं तब! एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संपूर्ण - मुस्कान एवं कार्य द्वारा प्रतिफल प्राप्त होता है।”
युवा शिखर सम्मेलन के लिए ढेर सारी गतिविधियां निर्धारित की गई हैं।
(स्रोत: कृषि शिक्षा प्रभाग, भाकृअनुप)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram