14 जनवरी 2023, सरगाछी
भाकृअनुप-एनबीएफजीआर, लखनऊ ने धान्यगंगा केवीके, सरगाछी के सहयोग से, तीसरे कृषि समृद्धि मेला (12-16 जनवरी, 2023) के दौरान आरकेएमए सरगाछी, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में 14 जनवरी, 2023 को, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), नई दिल्ली की उपस्थिति में एससीएसपी के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को मछली के बीज वितरित किए।

इस कार्यक्रम में, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और वृद्धि के लिए 25 किसानों को रोहू, कतला, मृगल (भारतीय प्रमुख कार्प), बाटा लाबियो बाटा और सिंघी हेटेरो पेनेस्टेस फॉसिल्स सहित पांच मछली प्रजातियों के कुल 50 हजार फिंगरलिंग वितरित किए गए।
डॉ. उत्तम कुमार सरकार, निदेशक, भाकृअनुप-एनबीएफजीआर ने मछली किसानों को संरक्षण आधारित जलीय कृषि के लिए प्रेरित किया और प्रौद्योगिकी अनुकूलन के माध्यम से आजीविका में सुधार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। डॉ. आदित्य कुमार और डॉ. राघवेन्द्र सिंह, वैज्ञानिक, एनबीएफजीआर, लखनऊ ने भी मछली पालन के माध्यम से जलीय कृषि प्रबंधन प्रथाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण मछली बीज उत्पादन के बारे में किसानों को जानकारी दी।








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram