13 जनवरी, 2023, नई दिल्ली
नेशनल इनोवेशन इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (एनआईसीआरए) प्रोजेक्ट की 14वीं उच्च स्तरीय निगरानी समिति (एचएलएमसी) की बैठक आज यहां आयोजित की गई।

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने जलवायु परिवर्तन के विभिन्न मुद्दों का समाधान करने और अनुसंधान के दोहराव से बचने के लिए अनुसंधान गतिविधियों की प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्होंने आगे जलवायु अनुकूल कृषि की प्राथमिकता वाली गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस के विकास और प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. एस. भास्कर, सहायक महानिदेशक (एएएफ एंड सीसी), भाकृअनुप ने पिछले एचएलएमसी पर एटीआर प्रस्तुत किया।
डॉ. वी.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद ने निक्रा का अवलोकन प्रस्तुत किया।
डॉ. एम. प्रभाकर, पीआई, निक्रा ने सामरिक अनुसंधान की प्रगति प्रस्तुत की तथा डॉ. जेवीएनएस प्रसाद, प्रोग्राम लीडर, निक्रा-टीडीसी ने 2022-23 के दौरान प्रौद्योगिकी प्रदर्शन घटक की प्रगति पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।
भाकृअनुप के उप महानिदेशक, सहायक महानिदेशक तथा विभिन्न मंत्रालयों/विभागों (डीएसटी, डीबीटी, आईएमडी, डीएसी एंड एफडब्ल्यू, एमओईएफ एंड सीसी, एमओआरडी एंड पीआर, एमओएफएएचडी) के अधिकारियों ने निक्रा परियोजना को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram