भाकृअनुप-सीसीएआरआई एबीआई (एजीएनआई) ने गोवा में युवा कृषि-उद्यमी सम्मेलन का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीसीएआरआई एबीआई (एजीएनआई) ने गोवा में युवा कृषि-उद्यमी सम्मेलन का किया आयोजन

31 जनवरी - 1 फरवरी, 2023, गोवा

भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा के एग्री-बिजनेस इनक्यूबेशन (एबीआई) केन्द्र, अग्नि (इनक्यूबेशन के माध्यम से स्टार्टअप्स के पोषण के लिए कृषि-आधारित विकास अवसर) ने 31 से जनवरी, 2023 से 1 फरवरी, 2023 तक दो दिवसीय "युवा कृषि-उद्यमी कॉन्क्लेव 2023" का आयोजन किया।

ICAR-CCARI-ABI-AGNI-Goa-03_1  ICAR-CCARI-ABI-AGNI-Goa-04_1

युवा कृषि-उद्यमियों के कॉन्क्लेव द्वारा प्रज्वलित युवा दिमागों (40 वर्ष से कम आयु) से सर्वश्रेष्ठ कृषि स्टार्टअप विचारों की पहचान करने के लिए संकल्पित किया गया, ताकि उन्हें अग्नि के माध्यम से ऊष्मायन समर्थन द्वारा आगे बढ़ाया जा सके।

कॉन्क्लेव का उद्घाटन, श्रीमती श्वेतिका सचान, भारतीय प्रशासनिक सेवा, निदेशक (उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य निदेशालय), गोवा सरकार द्वारा किया गया। तथा उन्होंने युवाओं में कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अग्नि के प्रयासों की सराहना की।

ICAR-CCARI-ABI-AGNI-Goa-01_1  ICAR-CCARI-ABI-AGNI-Goa-02_0

शिक्षा जगत और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित पैनलिस्टों द्वारा स्टार्ट-अप के विचारों का आलोचनात्मक मूल्यांकन किया गया। सर्वश्रेष्ठ तीन स्टार्टअप विचारों को अग्नि ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और शीर्ष 10 को अग्नि में ऊष्मायन शुल्क के लिए एक साल की छूट से भी सम्मानित किया गया। भाकृअनुप-सिरकॉट, मुंबई के रफ्तार-एबीआई (आर-एबीआई) की एक टीम ने कॉन्क्लेव के दौरान आइडिया और सीड-स्टेज स्टार्टअप सपोर्ट के लिए अग्नि के साथ भविष्य के सहयोग के कार्यक्रम में भी भाग लिया।

कॉन्क्लेव के दौरान, डॉ. प्रवीण कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीएआरआई, गोवा ने आश्वासन दिया कि अग्नि उद्यमिता के माध्यम से कृषि में युवाओं को संलग्न करने तथा उसमें बनाए रखने के बड़े लक्ष्य के साथ इन विचारों द्वारा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखा जाएगा।

कॉन्क्लेव का समन्वय, डॉ. मथाला जूलियट गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं पीआई तथा डॉ. आर. सोलोमन राजकुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक और अग्नि के सह-पीआई द्वारा किया गया।

डॉ. मिलिंद आर. भिरूद, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, गोवा क्षेत्र ने सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस कार्यक्रम के लिए 6 राज्यों (गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु) के कुल 42 युवा उद्यमियों, छात्रों और किसानों ने पंजीकरण कराया था।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×