23 अक्टूबर 2016, बारामती
डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (महानिदेशक) द्वारा 23 अक्टूबर, 2016 को भाकृअनुप – राष्ट्रीय अजैविक दबाव प्रबंधन संस्थान, मालेगांव, बारामती का दौरा किया गया।


डॉ. महापात्र ने अपने संबोधन में दबाव अनुकूल यंत्रों और फसलों, मवेशियों और मत्स्य पालन में अजैविक दबाव सहिष्णु जीनोटाइप की स्क्रीनिंग पर बुनियादी और सामरिक अनुसंधान की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न ट्रांसक्रिप्टोमिक अध्ययन के माध्यम से दबाव प्रतिक्रियाओं की पहचान, उत्प्रेरित जीन सुप्तावस्था के माध्यम से जीन कार्यविधि अध्ययन, बागवानी फसलों के चुनाव जैसे सूखा सहिष्णु ड्रैगन फल, सूखा सहिष्णु सूक्ष्म जीवों के अध्ययन और नए विज्ञान के उपयोग पर जोर दिया।
डॉ. महापात्र ने पौध फेनोमिक्स सुविधा, मौसम पूर्वानुमान वेधशाला और एनआईएएसएम में नीरा गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया।
डॉ. नरेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक, आईसीएआर – एनआईएएसएम ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान की हालिया उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
(स्रोतः भाकृअनुप – राष्ट्रीय अजैविक दबाव प्रबंधन संस्थान, मालेगांव, बारामती)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram