भाकृअनुप – केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चिन द्वारा सफलतापूर्वक दो ट्रेडमार्क फर्टीफिश® और फिशमैजिक® पंजीकृत किये गये हैं। दोनों ट्रेडमार्क को ट्रेडमार्क जर्नल संख्याः 1741, अप्रैल, 2016 के अंक में प्रकाशित किया गया जिनकी वैधता जून, 2022 तक होगी।
फर्टीफिश® मछली आधारित खाद को प्रथम श्रेणी ट्रैडमार्क के तहत पंजीकृत किया गया है। प्रथम श्रेणी में उद्योगों, विज्ञान एवं कृषि तथा अन्य वर्गों से संबंधित उत्पादों के निर्माण में प्रयुक्त रासायनिक उत्पाद आते हैं।

फीशमैजिक® को व्यापार प्रबंधन व प्रशासन और कार्यालय संबंधी कार्यों के लिए विशेष आउटलेट के रूप में ट्रेडमार्क श्रेणी 35 के तहत पंजीकृत किया गया है। श्रेणी 35 में मुख्य तौर पर सैद्धांतिक रूप से व्यक्तियों या संगठनों द्वारा दी गई सेवाओं को शामिल किया जाता है जिसमें व्यापारिक कार्यों के प्रबंधन में सहयोग और/या औद्योगिक या व्यापारिक उद्यम के औद्योगिक कार्यों या व्यापारिक प्रबंधन के मामलों में सहयोग को शामिल किया जाता है।

(स्रोतः भाकृअनुप – केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चिन)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram