आर्या की चौथी क्षेत्रीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

आर्या की चौथी क्षेत्रीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

30 दिसंबर, 2019, जोधपुर

भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर ने आज 9 कृषि विज्ञान केंद्र (राजस्थान के 6 और हरियाणा के 9 केवीके सहित) के लिए कृषि में युवाओं को आकर्षित करने और बनाए रखने (आर्या) की चौथी क्षेत्रीय समिति की बैठक का आयोजन किया।

डॉ. ओ. पी. यादव, निदेशक, भाकृअनुप-केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर ने बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में युवाओं के प्रवास को कम करने के लिए आर्या परियोजना को भाकृअनुप की महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक माना। उन्होंने राय दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में 35 वर्ष से कम आयु के युवाओं की आबादी के एक बड़े हिस्से को लाभप्रद रोजगार के लिए और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कृषि की ओर आकर्षित किया जा सकता है। इससे युवाओं को स्वरोजगार करने में मदद मिलेगी और वे द्वितीयक कृषि पर दूसरों को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे।

ARYA_jodhpur-30-12-2019.jpg :ARYA_jodhpur-30-12-2019-1.jpg

डॉ. यादव ने कृषि विज्ञान केंद्रों से आग्रह किया कि वे बड़े पैमाने पर सफलता और प्रभावों के लिए कई तरह के नवाचारों पर दस्तावेज़ तैयार करें। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा सुधार के उपायों को लागू करने पर भी जोर दिया जैसा कि सुधार के लिए आर्या की जिला प्रबंधन समिति ने सलाह दी थी।

डॉ. ईश्वर सिंह, विस्तार शिक्षा निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने उन विभिन्न कारकों का उल्लेख किया है जो युवाओं को कृषि क्षेत्र में जाने से रोकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आर्या परियोजना द्वितीयक कृषि सहित कृषि के लिए आगे आने हेतु युवाओं का मार्गदर्शन जरूर करेगी। इससे उन्हें स्वरोजगार और अन्य लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

डॉ. पी. पी. रोहिला, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, जोधपुर ने आर्या परियोजना द्वारा 5 वर्ष पूरे होने की बात कही काही रूपरेखा तैयार की, जो वर्ष 2014-15 में जोन-II में 2 कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ शुरू किया गया था। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ग्रामीण युवाओं के प्रवास को रोकने के मुख्य उद्देश्य के साथ कई उद्यमों के साथ जोन-II के 9 केवीके द्वारा परियोजना के कार्यान्वयन पर जोर दिया।

समिति ने राजस्थान के 9 केवीके की उपलब्धियों और कार्य योजनाओं की समीक्षा की और सुधार का सुझाव दिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोन- II, जोधपुर)

×