15 अगस्त, 2022, इज्जतनगर, बरेली
कृषि विज्ञान केन्द्र-भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली (उ॰प्र॰) तथा कृषि विभाग, बरेली द्वारा दिनाँक 15 अगस्त, 2022 को आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि, श्री संतोष गंगवारजी, सांसद, बरेली लोकसभा क्षेत्र ने उपस्थित कृषकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बरेली शहर के विधायक, डॉ अरुण कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव में सभी कृषकों को बधाई दी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाएं जिससे फसल उत्पादन के साथ-साथ हमारे खाने में पौष्टिकता भी बढ़ेगी।
डॉ॰ एमपी आर्य, विधायक, नवाबगंज क्षेत्र बरेली, डॉ॰ राघवेंद्र शर्मा विधायक बिथरी चैनपुर,बरेली ने भी किसान सम्मेलन में शुभकामनाएं देते हुए कृषि में उन्नत तकनीकी का उपयोग करने के लिए आग्रह किया ताकि देश में खाद्य उत्पादन में बढ़ोतरी हो।
इस कार्यक्रम में, जिला पंचायत अध्यक्षा, श्रीमती रश्मि पटेल; मुख्य विकास अधिकारी, श्री जग प्रवेश; आईवीआरआई के निदेशक, डॉ त्रिवेणी दत्त; संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा, डॉ. महेश चंद्र; बरेली जनपद एवं मंडल स्तरीय अधिकारी; संयुक्त निदेशक, कृषि; उपनिदेशक, कृषि; जिला कृषि, जिला उद्यान अधिकारी; जिला मत्स्य अधिकारी एवं अध्यक्ष; डॉ॰ बी. पी. सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, आदि द्वारा किसानों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, माननीय जिलाधिकारी बरेली जनपद, श्री शिवकान्त द्विवेदी द्वारा की गई। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होने कृषकों को जैविक खेती और प्राकृतिक खेती करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए बताया कि, वर्तमान समय में, खेती में रसायनों का प्रयोग करने के कारण मृदा कमजोर होती जा रही है, इसे सिर्फ जैविक खेती और प्राकृतिक खेती द्वारा ही सुधारी जा सकती है।
इस अवसर पर आयोजित कृषक गोष्ठी में, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा सामयिक फसलों जैसे धान, गन्ना, मूंग, उड़द, तिल तथा उद्यान सम्बन्धी फसलों के सम्बंध में तथा बरसात के मौसम में पशुओं की देखभाल तथा पशुधन उत्पादों के पौष्टिक खाद्य उपयोगों के बारे में जानकारी दी गई।
इस आयोजन में, बरेली जनपद के 75 किसानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक प्रशस्ति पत्र, एक तिरंगा झंडा, कृषकों को माल्यार्पण करके, एवं एक फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में 257 कृषक 56 अधिकारी एवं कर्मचारी ने उपस्थिति दर्ज कगाई।
(स्रोतः केवीके-भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली, उ॰प्र॰)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram