कोकम और कटहल पर "हितधारकों की बैठक" का आयोजन @भारत का अमृत महोत्सव

कोकम और कटहल पर "हितधारकों की बैठक" का आयोजन @भारत का अमृत महोत्सव

22 जुलाई, 2022, गोवा

भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने आज "कोकम और कटहल पर हितधारकों की बैठक" का आयोजन किया।

img  img

डॉ. परवीन कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीएआरआई, गोवा ने कोकम और कटहल की फसलों की प्रासंगिकता पर जोर दिया।

डॉ. प्रदीप सरमोकदम, सदस्य सचिव, गोवा राज्य जैव विविधता बोर्ड के साथ-साथ भाकृअनुप संस्थानों एवं राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "भारत का अमृत महोत्सव" के एक भाग के रूप में आयोजित इस बैठक में विभिन्न तटीय राज्यों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)

×