12 अगस्त, 2022, नई दिल्ली
डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) और महानिदेशक (भाकृअनुप) की अध्यक्षता में भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय के कामकाज और सुदृढ़ीकरण पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डॉ. पाठक ने हितधारकों को एनएआरएस प्रणाली में उत्पन्न कृषि ज्ञान के प्रसार में भाकृअनुप-डीकेएमए द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाकृअनुप-डीकेएमए, भाकृअनुप के मुखपत्र के रूप में काम करता है। उन्होंने दो महत्वपूर्ण गतिविधियों की पहचान करने का भी आग्रह किया, जिन्हें बेहतर दृश्यता के लिए तुरंत लागू किया जा सकता है।

डॉ. ए.के.सिंह, उप महानिदेशक (कृषि विस्तार); डॉ. जे.के. जेना, उप महानिदेशक (मत्स्य विज्ञान); डॉ. बी.एन. त्रिपाठी, उप महानिदेशक (पशु विज्ञान); डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा); डॉ. एस.एन. झा, उप महानिदेशक (कृषि अभियांत्रिकी) और डॉ. आनंद कुमार सिंह, उप महानिदेशक (बागवानी विज्ञान) एवं डॉ. डी.के. यादव, सहायक महानिदेशक (बीज) भी बैठक में उपस्थित थे।
सभी डीडीजी ने निदेशालय को मजबूत करने पर अपनी राय दी।
डॉ. एस के मल्होत्रा, निदेशक, भाकृअनुप-डीकेएमए ने निदेशालय की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में एक प्रस्तुति दी।
बैठक में निदेशालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram