16 अगस्त, 2022, पुत्तूर
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तत्वाधान में आज भाकृअनुप-काजू अनुसंधान निदेशालय, पुत्तूर में अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए काजू उत्पादन प्रौद्योगिकियों पर वैज्ञानिक-विस्तार-किसान इंटरफेस बैठक आयोजित की गई।

एस इंटरफेस बैठक के दौरान किसानों को क्षेत्र के लिए उपयुक्त किस्मों, काजू के वैज्ञानिक प्रबंधन और काजू सेब के मूल्यवर्धन के दायरे से अवगत कराया गया। इस मीटिंग के दौरान किसानों द्वारा उठाई गई एक महत्वपूर्ण चिंता कच्चे काजू की कम कीमत को लेकर थी, जो काजू की खेती को कम लाभदायक बनाती है।
इंटरफेस मीटिंग के बाद निदेशालय के टीएसपी कार्यक्रम के तहत 14 किसानों को लगभग 2000 काजू ग्राफ्ट वितरित किए गए।
(स्रोत: भाकृअनुप-काजू अनुसंधान निदेशालय, पुत्तूर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram