भाकृअनुप – कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, क्षेत्र 3, उमियम द्वारा गृह विज्ञान कॉलेज, असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट में चार दिवसीय (19-22 अक्टूबर 2016 पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न केवीके के गृह विज्ञान के विषय विशेषज्ञों और कार्यक्रम सहायकों के लिए हाल ही में तकनीकी विकल्पों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट का सहयोग भी शामिल था।
डॉ. जी.एन. हजारिका, निदेशक, कृषि अनुसंधान, एएयू, जोरहाट ने इस अवसर पर अपने संबोधन में किसानों की आवश्यकता के अनुसार प्रौद्योगिकियों के विकास और हितधारकों को आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण देने पर बल दिया।
डॉ. विद्युत सी. डेका, निदेशक, आईसीएआर- अटारी ने अपने संबोधन में बदलती आवश्यकताओं के अनुसार प्रतिभागियों को अपने ज्ञान को उन्नत करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में उत्तर-पूर्वी राज्यों के 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(स्रोतः आईसीएआर – अटारी, क्षेत्र-3, उमियम)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram