16 नवम्बर, 2016, उमदेन मिशन, री-भोई
उत्तर पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, उमियम, मेघालय के माध्यम से केवीके री-भोई द्वारा ‘राजमा उत्पादन’ किस्म त्रिपुरा सेल -1, जनजातीय उपयोजना के तहत खेत दिवस का आयोजन किया गया।
खेत दिवस का आयोजन श्री. खलुरफरनाई मारवैन के खेत पर गांव के किसानों के प्रदर्शन क्लस्टर के प्रतिनिधि के साथ उमदेन मिशन और उमरीजह गांव में आयोजित किया गया। खेत प्रदर्शन का क्षेत्रफल लगभग 5 हैक्टर था।
उमदेन मिशन और उमरीजह गांव, ब्लॉंक उम्स्निंग के लगभग 15 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
(स्रोतः कृषि विज्ञान केन्द्र, री-भोई)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram