21 नवम्बर, 2016, एर्नाकुलम
भाकृअनुप – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सीएमएफआरआई) कोच्चि के तहत केवीके, एर्नाकुलम द्वारा पिजहाला द्वीप, एर्नाकुलम में पर विश्व मात्स्यिकी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, भाकृअनुप- सीएमएफआरआई द्वारा ‘कडमकुडी मालस्या कर्मा सेना’ नामक ‘एक्वा टॉस्क फोर्स’ का गठन किया गया जिसमें तकनीकी रूप से प्रशिक्षित फार्म श्रमिक शामिल हैं। ये अपनी सेवाएं मछली पालन विशेष रूप से पिंजड़ा मछली पालन को देंगे।
केवीके द्वारा प्रशिक्षित इस एक्वा टॉस्क फोर्स में युवा शामिल हैं जो विभिन्न कार्यों में दक्ष हैं। ये शुल्क लेकर मछली पालकों को अपनी सेवाएं देंगे। टॉस्क फोर्स के युवा किसानों को फार्म संरचना, पिंजरे की बुनावट, सफाई, तालाब की तैयारी, बीज, गुणवत्ता नियंत्रण, चारा चयन आदि कार्यों में मदद करेंगे। यह टीम केवीके के तकनीकी सहयोग को किसानों तक पहुंचाने तथा परियोजना रिपोर्ट बनाने एवं जलजीव पालन से संबंधित उद्यम स्थापना के लिए बैंक लोन से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा कराने में सक्षम है। युवाओं की ये टीम केवीके विशेषज्ञों के तकनीकी निर्देशन में कार्य करेगी।
(स्रोतः भाकृअनुप – कृषि विज्ञान केन्द्र, एर्नाकुलम)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram