प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरण के अवसर पर भाकृअनुप-एनआरसीएसएस, अजमेर में “किसान उत्सव” का आयोजन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरण के अवसर पर भाकृअनुप-एनआरसीएसएस, अजमेर में “किसान उत्सव” का आयोजन

2 अगस्त, 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के हस्तांतरण के अवसर पर भाकृअनुप-राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएसएस), अजमेर में “किसान उत्सव” का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से वर्चुअल संबोधन किया, जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पटना से जुड़े।

 

भाकृअनुप–एनआरसीएसएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री राज्य मंत्री, श्री भागीरथ चौधरी रहे। श्री चौधरी ने कहा कि अब हर वर्ष रबी एवं खरीफ सीजन से पूर्व “विकसित कृषि संकल्प अभियान” चलाया जाएगा। साथ ही बदलते जलवायु परिवर्तन पर सामूहिक चिंतन की जरूरत बताई।

 

केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा एनआरएसएस के बीज प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला रखी गई। जलभराव व प्रदूषित जल की समस्याएं को संबोधित किया गया साथ ही ऑडिटोरियम निर्माण व समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ. विनय भारद्वाज, निदेशक, एनआरसीएसएस ने की।

कार्यक्रम में 500 से अधिक किसान, किसान उत्पादक संगठन, वैज्ञानिक व अधिकारी उपस्थित रहे।

(भाकृअनुप–राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, अजमेर )

×