2 अगस्त, 2025, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी किए जाने के अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा में आज एक विशेष एवं भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा परिषद गीत से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्री अजय टम्टा, केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्मोड़ा नगर निगम के महापौर, श्री अजय वर्मा एवं मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के रूप में श्री कैलाश गुरुरानी उपस्थित रहे।
श्री अजय टम्टा ने संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान किसानों की प्रगति हेतु सतत प्रयासरत है तथा समय-समय पर कृषि में नए अनुसंधानों से कृषकों को अवगत कराते हुए उनकी आय वृद्धि का माध्यम रहा है। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के अन्नदाताओं को नमन करते हुए बताया कि उत्तराखंड में इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से अभी तक लगभग 8.19 लाख किसान लाभान्वित हो चुके है तथा उनके खातों में लगभग 182 करोड़ सहयोग राशि हस्तांतरित की जा चुकी है जिनमें 2.5 करोड़ महिला कृषक भी शामिल है।
मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि श्री गुरूरानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जा रही यह सम्मान निधि देश के अन्तिम छोर के कृषकों को भी लाभान्वित कर रही है और उन्हें आर्थिक सम्बल मिल रहा है।
डॉ. लक्ष्मीकांत, निदेशक द्वारा इस कार्यक्रम की प्रस्तावना से सभी आगंतुकों को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की उपयोगिता और इसके माध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी तथा किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। साथ ही संस्थान द्वारा दी जा रही तकनीकी सहायता तथा नवाचारों की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों, मृदा परीक्षण, जैविक उर्वरक एवं कृषि यंत्रीकरण पर जानकारी दी गयी।
संस्थान के सभी वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही 177 अन्नदाता (45 महिलाएं तथा 132 पुरुष) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग भारतीय, वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. निर्मल कुमार हेडाउ, विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।
(भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram