भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा में “स्वच्छता भारत दिवस” का आयोजन

भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा में “स्वच्छता भारत दिवस” का आयोजन

2 अक्टूबर, 2025, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा में “स्वच्छता भारत दिवस” उत्साह पूर्वक मनाया गया, जिसमें 77 स्टाफ सदस्य और 4 रावे छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ लक्ष्मी कांत, निदेशक, वीपीकेएएस ने की।

 

डॉ. मनोज कुमार, नोडल अधिकारी ने 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की विविध गतिविधियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। इस दौरान बैनर प्रदर्शन, स्वच्छता शपथ, “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण और स्वच्छता दौड़ आयोजित की गई। हवालबाग फार्म में काले धब्बों (स्वच्छता लक्ष्य इकाई) की सफाई, स्कूलों में क्विज और ड्रॉइंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई गई। मानव श्रृंखला, ग्रीन उत्सव, पर्यटन स्थल रामकृष्ण कुटीर की सफाई, “एक दिन-एक घंटा-एक साथ” श्रमदान तथा वेस्ट-टू-आर्ट पहल भी प्रमुख आकर्षण रहे।

 

स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, पीपीई किट वितरण तथा खाखल देवी मंदिर पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से समुदाय को जोड़ा गया। एनजीओ से जुड़ी, मिस आकांशा जोशी के मासिक धर्म के समय स्वच्छता के प्रयास को विशेष तौर पे सराहा गया।

इस अवसर पर “सफाई मित्र सम्मान निधि” के अंतर्गत सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा रावे छात्रों के नुक्कड़ नाटक दल को प्रमाणपत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर निदेशक ने “स्पेशल कैंपेन 5.0” की शुरुआत करते हुए सभी को कार्यालय एवं सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×