15 अक्टूबर, 2025, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में अरुणाचल प्रदेश के क़ृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं खाद्य ओर उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री, श्री गेब्रियल डी वांगशु अपनी विभाग की टीम के साथ 14 अक्टूबर की शाम अविकानगर संस्थान पधार कर आयोजित संस्थान की उन्नत तकनिकीयों एवं गतिविधियों की प्रदर्शनी का अवलोकन निदेशक, वीपीकेएएस एवं संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम की अगुआई में किया।
15 अक्टूबर को मंत्री द्वारा अविकानगर के खरगोश, दुम्बा, सिरोही बकरी, अविकालीन एवं अविशान सेक्टरो, और ऊन प्लांट एवं फीड टेक्नोलॉजी यूनिट पर आयोजित प्रदर्शनी के साथ पशुओं के फार्म का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निदेशक एवं सम्बंधित विभाग के कर्मियों से विस्तार से चर्चा भी की। मंत्री द्वारा अविकानगर संस्थान से अविशान, अविकालीन एवं खरगोश पालन को अरुणाचल प्रदेश में लाये जाने पर निदेशक एवं वैज्ञानिकों की टीम से विस्तार से संवाद कियाl
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर, द्वारा अपने प्रेजेंटेशन मे संस्थान की उपलब्ध तकनिकीयों एवं भेड़, बकरी तथा खरगोश पालन देश के किसान के लिए किये जा रहे प्रयास पर मंत्री एवं टीम को अवगत कराया। निदेशक ने अरुणाचल प्रदेश के लोगो के लिए मिलकर काम करने हेतु अपनी ओर से पुर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री एवं उनकी टीम को भविष्य में संस्थान के साथ मिलकर अपने राज्य के किसानों, वेटरनरी प्रोफेशनल को प्रशिक्षण एवं सभी तरह के सहयोग हेतु अपनी ओर से आश्वासन दिया।
दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय, डॉ. रणजीत गोदारा, नोडल अधिकारी नार्थ ईस्ट रीजन एवं डॉ. अरविन्द सोनी, नोडल अधिकारी द्वारा निदेशक के मार्गदर्शन में किया गया।
उपरोक्त दो दिवसीय प्रदर्शनी, भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम को अविकानगर के विभागाध्यक्ष, डॉ. रणधीर सिंह भट्ट, डॉ. सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सत्यवीर सिंह डागी एवं संस्थान के समस्त वैज्ञानिकों द्वारा पूर्ण सहयोग के साथ संपन्न हुआ।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram