12 नवम्बर, 2017, होशंगाबाद
श्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश ने आज यहां गोविन्दनगर, बानखेडी तहसील, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया। माननीय मुख्यमंत्री ने अधिक फसल - प्रति बूंद तथा जैविक कृषि पर कहीं अधिक ध्यान देते हुए कम निवेश वाली कृषि को अपनाने पर बल दिया। लघु तथा सीमान्त किसानों को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने उनसे मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन बनाये रखने के साथ साथ खाद्य एवं चारे हेतु फसल विविधीकरण को अपनाने का अनुरोध किया।

श्री सुरेशजी सोनी, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जैव विविधता संरक्षण एवं जल उपयोग प्रभावशीलता को ध्यान में रखकर टिकाऊ कृषि की जरूरत पर बल दिया।
डॉ. सीतासरन शर्मा, विधानसभा स्पीकर, मध्य प्रदेश; श्री राव उदय प्रताप सिंह, माननीय सांसद, होशंगाबाद; श्री गौरी शंकर बिसेन, माननीय किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री; श्रीमती अर्चना चिटनिस, माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार; श्री सरताज सिंह, विधायक, सीओनी मालवा; श्री विजयपाल, विधायक, सोहागपुर; श्री गोविन्द सिंह पटेल, विधायक, गदरवारा; श्री जालम सिंह पटेल, विधायक, नरसिंहपुर; श्री हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक, बेतुल; तथा श्री ठाकुरदास नागवंशी, विधायक, पिपरिया ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
निदेशक, भाकृअनुप – अटारी, जबलपुर ने किसानों से प्रसंस्करण उद्योग और बाजार की मांग के अनुसार फसल किस्मों को उगाने का अनुरोध किया।
डॉ. अनुपम मिश्रा, निदेशक, अटारी जोन-9 तथा डॉ. पी.के. बिसेन, डीईएस, जेएनकेवीवी, जबलपुर भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में लगभग 4000 किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में संबंधित विभागों ने भाग लिया।
(स्रोत : भाकृअनुप – अटारी, जोन 9, जेएनकेवीवी कैम्पस, आधारतल, जबलपुर )
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram