भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून में किसान प्रथम परियोजना स्थल की हुई समीक्षा

भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून में किसान प्रथम परियोजना स्थल की हुई समीक्षा

30 दिसंबर, 2020, देहरादून

डॉ. राजबीर सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, लुधियाना, पंजाब ने आज कृषि स्तर पर परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए देहरादून के रायपुर ब्लॉक में किसान प्रथम परियोजना स्थलों का दौरा किया।

atari-jodhpur-31-12-2020-1.jpg  atari-jodhpur-31-12-2020-2.jpg

atari-jodhpur-31-12-2020-3.jpg

इस दौरान डॉ. सिंह को खाद इकाई, पोषण रसोई उद्यान, फसल एवं बागवानी आधारित हस्तक्षेप और जल संचयन संरचनाओं जैसे विभिन्न हस्तक्षेपों के बारे में अवगत कराया गया। परियोजना कर्मचारियों और किसानों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने किसान प्रथम परियोजना के गाँवों में आवश्यकता आधारित मशीनीकरण शुरू करने पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने किसानों को कम लागत वाली तकनीक उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।

भाकृअनुप-अटारी, लुधियाना, पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, लुधियाना, पंजाब)

×