18 जून, 2021, हैदराबाद
भाकृअनुप-केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद ने आज कृषि विज्ञान केंद्र, रंगा रेड्डी के सहयोग से 'उर्वरक के संतुलित उपयोग' पर एक आभासी किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
डॉ. विनोद कुमार सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-क्रिडा, हैदराबाद ने उर्वरकों के अनुप्रयोग में मृदा परीक्षण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने नाइट्रोजन उर्वरकों (यूरिया) के उपयोग, हरी खाद/फलियां उगाने के माध्यम से नाइट्रोजन उर्वरकों को कम करने के तरीकों, खेती की लागत को कम करने और उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने आदि के बारे में भी अवगत कराया।
नम्यथापुर, अकुथोटापल्ली, चाउडरपल्ली, गद्दामल्लैया गुडा, येल्लम्मा थंडा और गंगुपल्ली गाँवों की 17 महिला किसानों सहित लगभग 71 किसान और बी. एससी. (कृषि) अंतिम वर्ष के 12 छात्रों ने कार्यक्रम में आभासी तौर पर भाग लिया।
जागरूकता अभियान का आयोजन भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'भारत का अमृत महोत्सव' के एक भाग के रूप में किया गया था।
(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram