भाकृअनुप- राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र ने पशु चिकित्सा छात्रों के लिए 7-दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन किया

भाकृअनुप- राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र ने पशु चिकित्सा छात्रों के लिए 7-दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन किया

31 जुलाई 2025, मेडजीफेमा

भाकृअनुप-राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र, मेडजीफेमा ने 25 से 31 जुलाई, 2025 तक केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, जलुकी के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय (सीवीएससी एंड एएच) के पशु चिकित्सा छात्रों के लिए 7-दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक मिथुन पालन तथा पशु चिकित्सा पद्धतियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई इस इंटर्नशिप में मिथुन प्रबंधन के प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें पशुपालन, स्वास्थ्य निगरानी, रोग निवारण और पशु चिकित्सा देखभाल शामिल हैं। दैनिक मूल्यांकन तथा रिपोर्टिंग तंत्र ने पूरे कार्यक्रम के दौरान संरचित शिक्षण और प्रभावी कौशल विकास सुनिश्चित किया।

ICAR-NRC on Mithun Concludes 7-Day Internship Program for Veterinary Students

यह पहल उभरते पशु चिकित्सा पेशेवरों की क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही क्षेत्र की जनजातीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण पशुधन प्रजाति मिथुन के वैज्ञानिक और सतत प्रबंधन को भी बढ़ावा देती है।

इसके अतिरिक्त, भाकृअनुप-राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र ने सेंट जोसेफ विश्वविद्यालय, चुमौकेदिमा और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वैज्ञानिक नवाचार और अनुसंधान में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के महत्व के बारे में छात्रों और शोधकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाना था।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय मिथुन अनुसंधान केन्द्र, मेडजीफेमा, नागालैंड

×