12 नवम्बर, 2025, अल्मोड़ा
पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा अनुशंसित उत्तराखण्ड के ग्राम हवालबाग, जनपद, अल्मोड़ा के प्रगतिशील कृषक श्री भूपेन्द्र जोशी को “प्लांट जीनोम सेवियर कृषक पुरुस्कार 2022-23” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देश के उन कृषकों को दिया जाता है जो पारंपरिक फसलों के संरक्षण, संवर्धन एवं सुधार में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। इस सम्मान में रु. 1.5 लाख की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह शामिल हैं।

आज नई दिल्ली में, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण की 21वीं वर्षगांठ तथा रजत जयंती समारोह के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री शिवराज चौहान के कर कमलों द्वारा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी तथा श्री रामनाथ ठाकुर, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), डॉ. एम.एल. जाट, पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष, डॉ टी. महापात्रा एवं रजिस्ट्रार, डॉ. डी.के. अग्रवाल की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
श्री भूपेन्द्र जोशी एक प्रगतिशील कृषक हैं, जो उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में देशज फसलों के संरक्षण हेतु निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक कुल 88 पारंपरिक फसल प्रजातियां (landraces) का संरक्षण किया है, जिनमें 30 धान, 12 दलहन, 7 श्री अन्न (कदन्न फसलें), 3 गेहूँ, जौ, मक्का, चौलाई तथा उगल प्रत्येक की दो -दो , 18 सब्जियाँ, 4 मसाले तथा 6 तिलहन फसलें शामिल हैं। श्री जोशी द्वारा विकसित एवं संरक्षित इन देशज फसलों का जर्मप्लाज्म भाकृअनुप – विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के साथ साझा किया गया है। इन फसलों में रामना लाल धान, काला चपटा भट (सोयाबीन) तथा भूरा गहत (कुल्थी) जैसी किस्में प्रमुख हैं, जिन्हें संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ सहयोग से उन्नत किस्मों के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली में कुल सात फसलों के पंजीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं, जिनमें पाँच धान की किस्में (रामनालाल धान, दूध धान, बौरानी धान, कौथुनी धान एवं सफेद धान) तथा दो मंडुआ की किस्में (गोल मंडुआ एवं झुमकिया मंडुआ) सम्मिलित हैं। इनमें से तीन धान की किस्में (REG/2022/0130, REG/2022/0131 एवं REG/2022/0132) तथा दो मंडुआ की किस्में (REG/2023/0087 एवं REG/2023/0088) को पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है।
इस अवसर पर भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत ने श्री जोशी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उत्तराखण्ड के कृषकों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि पारंपरिक फसल विविधता के संरक्षण की दिशा में एक सशक्त संदेश भी है। उन्होंने कहा कि संस्थान किसानों के साथ मिलकर देशज जर्मप्लाज्म के वैज्ञानिक उपयोग और उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत है।
(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें