भारतीय कृषि एवं कृषकों के उत्थान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह जी के अद्वितीय योगदान एवं उनके स्मरण हेतु देश भर में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने भारतीय किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की। भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक, डॉ. अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आज “किसान दिवस एवं स्वच्छता अभियान” का आयोजन सुज्जानपुर आखाडा, गाज़ियाबाद (उ.प्र.) के आस-पास के गांवों के किसानों के साथ किया गया।
इस अवसर पर, स्व. श्री चौधरी चरण सिंह के स्मरणीय कार्यों व संकल्पों की चर्चा के साथ-साथ कृषकों को सामायिक फसलों के प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों की जानकारी, पूसा संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। साथ ही गेहूं एवं अन्य सब्जियों के विभिन्न कीट एवं रोगों के प्रबंधन, एकीकृत कृषि प्रणाली एवं पराली प्रबंधन हेतु पूसा संस्थान द्वारा विकसित ‘पूसा डीकंपोजर’के उपयोग कि विस्तृत जानकारी दी गई। ‘पूसाडीकंपोजर’ धान के त्वरित क्षरण के लिए आईएआरआई द्वारा विकसित कवक का एक माइक्रोबियल कंसोर्टियम है जो 20-25 दिनों में पुआल को खाद में परिवर्तित कर देता है। वर्ष 2021 में पूसा डीकम्पोजर को दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में 13,420 हेक्टेयर में अपनाया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में, डॉ. रवीन्द्रनाथ पडारिया, संयुक्त निदेशक (प्रसार) तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष, श्री अनिल गौतम, सदस्य जिला पंचायत उपस्थित रहे।
श्री अनिल गौतम, सदस्य जिला पंचायत, ने किसानों को संबोधित करते हुए किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने तथा पूसा संस्थान से जुड़ने का आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में, डॉ. निर्मल चंद्रा, प्रधान वैज्ञानिक (प्रभारी, कैटैट); डॉ. जे पी सिंह, प्रधान वैज्ञानिक (कीट विज्ञान); डॉ. एम.एस. सहारन, प्रधान वैज्ञानिक (पादप रोग विज्ञान); डॉ. राज सिंह, अध्यक्ष (सस्य विज्ञान); डॉ. सुनील पब्बी, अध्यक्ष (सूक्ष्म जीव संभाग) तथा डॉ. एन.वी. कुंभारे, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी एटिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अखाड़ा एवं आस-पास के गाँवों के लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। यहां, “किसान दिवस” के शुभ अवसर पर आधुनिक तकनीकों के उपयोग एवं उन्नतशील कृषि को प्रोत्साहन करने हेतु 10 नवोन्मेषी किसानों को सम्मानित भी किया गया।
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें