डॉ. ए.के. नायक ने दतिया स्थित भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी अनुसंधान केन्द्र का किया दौरा

डॉ. ए.के. नायक ने दतिया स्थित भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी अनुसंधान केन्द्र का किया दौरा

26 अगस्त, 2025, मध्य प्रदेश

डॉ. ए.के. नायक, उप-महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन), भाकृअनुप ने आज भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, अनुसंधान केन्द्र, दतिया का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने केन्द्र के सभी कर्मचारियों से बातचीत की और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वैज्ञानिकों के साथ केन्द्र में चल रही मौजूदा शोध परियोजनाओं, आउटरीच गतिविधियों और प्रदर्शनों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

Dr A.K. Nayak, visits ICAR-IISWC, Research Centre in Datia

डॉ. नायक ने वैज्ञानिकों तथा कर्मचारियों को केन्द्र की बेहतरी और आगे के विकास के लिए एक उन्नत भूमि उपयोग योजना तैयार करने की सलाह दी। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहन की साथ ही सतत कृषि विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग के महत्व पर ज़ोर दिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून)

×