18 मई, 2016, देहरादून
कृषि विज्ञान केन्द्र, देहरादून, उत्तराखंड द्वारा आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह, सांसद, टिहरी, उत्तराखंड ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल फसलों को उगाने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को आय और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र, देहरादून को इस योजना के विषय में प्रचार करने की बात कही।
डॉ. पी.के. मिश्रा, निदेशक, भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदे बताये और कहा कि किसान इस योजना को अपनाकर विपरीत मौसम में भी अपने फसल सुरक्षित कर सकते हैं।
बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किसानों को इस बीमा योजना की विशेषताओं से अवगत करवाया और किसानों को करने/न करने योग्य बातों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में देहरादून के विभिन्न भागों से आये लगभग 900 किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
स्थानीय भाकृअनुप संस्थानों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
(स्रोतः केवीके, देहरादून)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें