PM-KISAN योजना की 21वीं किस्त जारी करने के अवसर पर भाकृअनुप-वीपीकेएएस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

PM-KISAN योजना की 21वीं किस्त जारी करने के अवसर पर भाकृअनुप-वीपीकेएएस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

19 नवम्‍बर, 2025, अल्मोड़ा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त जारी किए जाने के अवसर पर भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में एक विशेष एवं भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद गीत से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा नगर निगम के महापौर, श्री अजय वर्मा जी उपस्थित रहे।

    

श्री वर्मा संस्‍थान को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्‍थान किसानों की प्रगति हेतु सतत प्रयासरत है तथा समय-समय पर कृषि में नए अनुसंधानों से कृषकों को अवगत कराते हुए उनकी आय वृद्धि का माध्यम रहा है। उन्‍होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के अन्नदाताओं को नमन करते हुए बताया कि यह योजना देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए आर्थिक संबल बनकर उभरी है। महापौर ने कहा कि यह राशि किसानों को बीज, उर्वरक, सिंचाई सुविधाओं एवं कृषि निवेश में सहायता प्रदान करती है जिसके लिए अब उन्हें किसी के समक्ष हाथ नहीं फैलाना पड़ता। उन्होंने अपने वक्‍तव्‍य में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के अंतिम छोर के कृषकों तक आर्थिक लाभ पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

   

डॉ. लक्ष्मी कान्‍त, निदेशक, वीपीकेएएस, ने सभी अतिथियों एवं कृषकों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नवाचारों, तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

कार्यक्रम के उपरान्‍त कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को रबी फसलों एवं सब्जियों के उत्पादन की उन्नत तकनीक, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, जैविक कृषि, जल संरक्षण तकनीक एवं कृषि यंत्रीकरण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तदुपरान्त माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोडिशिया ट्रेड फेयर कॉम्‍प्‍लेक्‍स, कोयम्‍बटूर, तमिलनाडु से देश के 9.75 करोड़ से अधिक कृषकों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर संस्थान के सभी वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही 330 अन्नदाता (137 महिलाएं तथा 193 पुरुष) भी उपस्थित रहे।

(स्रोतः भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा)

×