Reports on Capacity Building

Reports on Capacity Building

भाकृअनुप-राष्ट्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान, नागपुर ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

9 मई 2023, मूंगपू

भारत की सबसे लोकप्रिय मंदारिन किस्मों में से एक, 'दार्जिलिंग मंदारिन' हाल के दिनों में कम उत्पादन के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धीरे-धीरे अपना पुराना गौरव खो रही है। दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पहाड़ियों के निचले इलाकों में संतरे का उत्पादन पिछले कुछ वर्षों में काफी गिर गया है और बड़ी संख्या में संतरे के पेड़ों के मरने के बाद किसान वैकल्पिक खेती की तैयारी कर रहे हैं।

पशुपालकों के लिए " डेरी फार्म अपशिष्ट का मूल्य वर्धन" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

21 मार्च,2023, मेरठ

भाकृअनुप - केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ द्वारा को अनुसूचित जाति उप-योजना (एस.सी.एस.पी.) परियोजना के तहत किसानों और पशुपालकों के लिए " डेरी फार्म अपशिष्ट का मूल्य वर्धन" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  

भाकृअनुप-सिरकॉट ने नैनो प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों में प्रगति पर प्रशिक्षण का किया आयोजन

5-9 दिसंबर, 2022, मुंबई

भाकृअनुप-केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सिरकॉट), मुंबई ने 5-9 दिसंबर, 2022 के दौरान "नैनो टेक्नोलॉजी के अनुप्रयोगों में उन्नति" पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

पर्वतीय क्षेत्रों में जैव-सुदृढ़ीकृत संकर मक्का की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं संकर मक्का का बीजोत्पादन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

28 फरवरी से 1 मार्च, 2023, अल्मोड़ा  

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में टिकाऊ पोषण सुरक्षा हेतु संकर मक्का का बीजोत्पादन विषय पर 2 - दिवसीय (28 फरवरी-1मार्च) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर पूर्वी राज्यों के विषेश संदर्भ में, हिमालयी राज्यों एवं मध्य भारत में जैव-सुदृढ़ीकृत संकर मक्का किस्मों को लोकप्रिय बनाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में मक्का की उन्नत उत्पादन तकनीकी को बढ़ावा देने पर आधारित था।

पर्वतीय क्षेत्रों में जैव-सुदृढ़ीकृत संकर मक्का की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं संकर मक्का का बीजोत्पादन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

28 फरवरी से 1 मार्च, 2023, अल्मोड़ा  

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में टिकाऊ पोषण सुरक्षा हेतु संकर मक्का का बीजोत्पादन विषय पर 2 - दिवसीय (28 फरवरी-1मार्च) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर पूर्वी राज्यों के विषेश संदर्भ में, हिमालयी राज्यों एवं मध्य भारत में जैव-सुदृढ़ीकृत संकर मक्का किस्मों को लोकप्रिय बनाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में मक्का की उन्नत उत्पादन तकनीकी को बढ़ावा देने पर आधारित था।

भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

8 फरवरी, 2023, अविकानगर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद (मैनेज) के द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (8 से 22 फरवरी, 2023) का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थी, भारत के 9 राज्य एवं पोंडीचेरी, केन्द्रशासित प्रदेश के वेटनरी सर्जन एवं वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर भाग लेंगे, जो अविकानगर संस्थान द्वारा आयोजित भेड़ और बकरी उत्पादन प्रणाली तथा स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उन्नत तकनीक ज्ञान से लाभान्वित होंगे।

शीतकालीन प्रशिक्षण - शुष्‍क फल व सब्‍जी फसलों के व्‍यावसायीकरण का आधुनिक दृष्टिकोण पर शीतकालीन प्रशिक्षण आरंभ हुआ।

01 फरवरी,2023 बीकानेर

भाकृअनुप- केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण ‘‘शुष्‍क फल व सब्‍जी फसलों के व्‍यावसायीकरण का आधुनिक दृष्टिकोण‘‘ आज आरंभ हुआ।

इस प्रशिक्षण में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात आसाम, आंध्रप्रदेश और राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के 28 कृषि वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।

पर्वतीय कृषि के लिए रोगजनक पादप कीट की पहचान पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन

20 दिसंबर, 2022, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में डीएसटी - विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित त्वरित विज्ञान योजना के तहत "पर्वतीय कृषि से जुड़े रोगजनक पादप कीट की पहचान पर आज 10 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

भाकृअनुप-सेन्ट्रल सिट्रस रिसर्च इंस्टीट्यूट, नागपुर ने "आईपीआर: पेटेंट, डिजाइन और फाइलिंग प्रक्रिया" पर कार्यशाला का किया आयोजन

16 नवंबर, 2022, नागपुर

भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई), नागपुर ने राजीव गांधी राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा प्रबंधन संस्थान (आरजीएनआईआईपीएम), नागपुर के सहयोग से आज आरजीएनआईआईपीएम के परिसर में "आईपीआर: पेटेंट, डिजाइन और फाइलिंग प्रक्रिया" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।

1

 

तिब्बती बस्तियों के कृषि विस्तार अधिकारियों के लिए सिट्रस की उत्पादन तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

9- 10 नवंबर, 2022, नागपुर

भाकृअनुप-केन्द्रीय सिट्रस अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई), नागपुर ने 9 से 11 नवंबर, 2022 के दौरान भारत के मध्य और दक्षिणी तिब्बती बस्तियों के कृषि विस्तार अधिकारियों के लिए "सिट्रस की उत्पादन तकनीक" पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

1

  

×