8 अगस्त, 2025, कोलकाता
भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं संवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर द्वारा 5-7 अगस्त, 2025 को अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) के तहत उत्तर 24 परगना और नादिया जिला के अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ‘गुणवत्तापूर्ण पटसन रेशा उत्पादन के लिए उन्नत पचन प्रौद्योगिकी’ पर प्रशिक्षण एवं क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, किसानों को पटसन की उन्नत पचन तकनीकों के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाया गया, जिसमें क्रिजाफ सोना द्वारा पटसन की उन्नत पचन के महत्व, इसकी विस्तृत प्रक्रिया, पारंपरिक रीटिंग प्रथाओं के नुकसान एवं रेशा की बिक्री से अच्छी कीमत प्राप्त करने के लिए रेशे की गुणवत्ता की ग्रेडिंग पर विशेष जोर दिया गया।
किसानों को उन्नत पचन प्रौद्योगिकी के उद्देश्य से क्रिजाफ सोना पाउडर भी उपलब्ध कराया गया। इस प्रशिक्षण/प्रदर्शन को लेकर प्रतिभागी बेहद उत्साहित थे। किसानों की भागीदारी के दृष्टिकोण के अनुसार गांव के आस-पास के तालाबों में पटसन के उन्नत पचन प्रौद्योगिकी पर क्षेत्र प्रदर्शन भी आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर 24 परगना के बारासात 1 और हिंगलगंज ब्लॉक और नादिया जिले राणाघाट ब्लॉक के कुल 150 किसानों ने भाग लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं समवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर, कोलकाता)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram