डॉ. दिलीप घोष, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीआरआई, नागपुर और डॉ. जे.पी. शर्मा, कुलपति, शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी-जम्मू ने 19 अक्टूबर को अपने संबंधित संस्थानों की ओर से जम्मू के छठा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य सिट्रीकल्चर के क्षेत्र में दो संगठनों के बीच अकादमिक और अनुसंधान संबंधित सहयोग को बढ़ावा देना है। आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में सिट्रस की खेती पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। आयोजन के दौरान उपस्थित अन्य लोगों में डॉ. ए.ए. मुरकुटे, प्रधान वैज्ञानिक और डॉ. ए. थिरुगनावेल, भाकृअनुप-सीसीआरआई, नागपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक (बागवानी) और डॉ. प्रदीप वाली, निदेशक अनुसंधान, डॉ. ए.के. मंडल, डीन, कृषि संकाय, डॉ सुशील के गुप्ता, एसकेयूएसटी (SKUAST)-जम्मू से बागवानी और वानिकी संकाय के डीन उपस्थित थे।








फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें